जयपुर.यूपी चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां (BJP Started Preparation for UP Election) शुरू कर दी हैं, जिसमें राजस्थान के नेताओं का अहम रोल रहने वाला है. राजस्थान से उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीमावर्ती जिलों के भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं. खास तौर पर राजस्थान से जो कार्यकर्ता व नेता गए हैं, उनमें अधिकतर भरतपुर, धौलपुर और अलवर जिले के हैं.
सीमावर्ती जिले के कार्यकर्ता और नेताओं को भेजने का मकसद यूपी के उन जिलों में भाजपा के प्रचार-प्रसार को तेज करना है, जो राजस्थान से लगते हुए हैं. इतना ही नहीं, राजस्थान के लोगों का वहां व्यापारिक व पारिवारिक व्यवहार है.
पढ़ें :JP Nadda Rajasthan Visit: जनवरी में जेपी नड्डा आएंगे जयपुर, देंगे ये सौगात...