जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर जोधपुर के राजकीय चिकित्सालय में 1 महीने में 140 से अधिक बच्चों की मौत के आंकड़े सामने आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में आए इन आंकड़ों ने प्रदेश की सियासत में और ज्यादा भूचाल ला दिया है.
विपक्ष में बैठी बीजेपी ने ना केवल जोधपुर के राजकीय चिकित्सालय में शिशुओं की मौत के मामले पर सरकार को निशाने पर लिया है. बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बयान पर भी सरकार को घेरा है. बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को दिल्ली में हाजिरी से फुर्सत नहीं है.
ऐसे में उन्हें प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी नहीं रही और प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालय में शिशुओं की मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में ही नहीं बल्कि, मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भी 1 महीने में 40 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है.