जयपुर.प्रदेश में आरपीएससी की ओर से कराई गई परीक्षा का परिणाम सवालों के घेरे में आ गया है. पहले अभ्यर्थी ही परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे थे लेकिन अब भाजपा ने भी परीक्षा परिणाम की जांच कराने की मांग की है.
राजस्थान में आरपीएससी की ओर से आयोजित 'ज्योग्राफी की व्याख्याता परीक्षा' के नतीजों पर अब भाजपा ने भी सवाल खड़े किए हैं. सरकार ने इस मामले में जांच की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में आरपीएससी एक संवैधानिक संस्था है और यदि उसके ऊपर कोई सवाल खड़ा करता है तो हम सबके लिए चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में कुछ दिनों पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में जो 'ज्योग्राफी के व्याख्याता परीक्षा' के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं, सरकार को आगे बढ़ कर इसकी जांच करवानी चाहिए.