जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और उसके साथ ही शुरू हो जाएगा बीजेपी विधायकों का कैंप. हालांकि विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने की उम्मीद कम ही है. राजे संभवत: 18 जून को जयपुर पहुंच कर इस कैंप में शामिल होंगी. वहीं, इन चुनाव के लिए बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक का भी इसी दिन पहुंचने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें-संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्यों के काम आएगा राजस्थान, जांच सुविधा कराएगा उपलब्ध
मंगलवार को भाजपा के तमाम विधायक सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे. संभवत इस में आरएलपी के तीन विधायक भी शामिल रहेंगे और यहां एक बैठक करने के बाद इन्हें किसी होटल रिसोर्ट में कैंप करने के लिए ले जाया जाएगा और वहां ही इन विधायकों का राज्यसभा चुनाव से जुड़ा प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण में नए विधायकों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बता दें कि मंगलवार को सीतापुरा इलाके के क्राउन प्लाजा होटल में बैठक की जाएगी.