राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

21 माह में गहलोत सरकार ने कोई भी वादा नहीं किया पूरा: रामलाल शर्मा - भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Oct 3, 2020, 5:04 AM IST

जयपुर.विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 252 घोषणाएं पूरा करने के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के दावे को भाजपा ने गलत बताया है.

भाजपा नेताओं का आरोप है कि जन घोषणापत्र में कांग्रेस ने जो वादे किए थे वो अधूरे हैं. विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी मीडिया में गिनाया जो अब तक अधूरे हैं.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपना रिपोर्ट कार्ड रखा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अब तक पूरे किए गए वादों का ब्यौरा प्रदेश प्रभारी और अन्य मंत्री गणों के समक्ष रखा, लेकिन भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा कहते हैं कि वो 252 घोषणा कौन सी है जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा करा.

पढ़ें-हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन

पहले तो ये बता दें कि शर्मा के अनुसार जन्म घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादे भी अब तक अधूरे हैं, फिर चाहे किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी का वादा हो या बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का.

शर्मा ने कहा ये प्रमुख वादे ही अब तक अधूरे हैं. इसके अलावा सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों का वादा भी अब तक अधूरा है साथ ही ऐसे कई वादे है जो कांग्रेस ने जन घोषणापत्र में जनता से किए थे, लेकिन अब तक वह पूरे नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details