जयपुर.विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 252 घोषणाएं पूरा करने के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के दावे को भाजपा ने गलत बताया है.
भाजपा नेताओं का आरोप है कि जन घोषणापत्र में कांग्रेस ने जो वादे किए थे वो अधूरे हैं. विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी मीडिया में गिनाया जो अब तक अधूरे हैं.
दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपना रिपोर्ट कार्ड रखा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अब तक पूरे किए गए वादों का ब्यौरा प्रदेश प्रभारी और अन्य मंत्री गणों के समक्ष रखा, लेकिन भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा कहते हैं कि वो 252 घोषणा कौन सी है जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा करा.