राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में भाजपा विधायक मदन दिलावर का धरना खत्म, ईमेल पर मिली निर्णय की कॉपी

राजस्थान का सियासी घमासान एक के बाद एक कई रूप ले रहा है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक मदन दिलावर राजस्थान विधानसभा सचिव प्रमील कुमार के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए थे. विधायक का कहना है कि उनकी याचिका को निरस्त करने के निर्णय की कॉपी लेने आए थे, लेकिन उन्हें वह कॉपी नहीं मिली. जिसके लिए वह धरने पर बैठे थे.

BJP MLA Madan Dilawar, Madan Dilawar strike
मदन दिलावर का धरना हुआ खत्म

By

Published : Jul 27, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 2:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच अब एक और सियासी दंगल राजस्थान विधानसभा में शुरू हो गया है. राजस्थान विधानसभा सचिव प्रमील कुमार के कक्ष में फर्श पर ही भाजपा विधायक मदन दिलावर धरने पर बैठ गए थे.

दिलावर यहां बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर कुछ माह पहले लगाई गई उनकी याचिका को निरस्त करने के निर्णय की कॉपी लेने आए थे, लेकिन जब कॉपी नहीं मिली तो नाराज विधायक वहीं धरने पर बैठ गए थे. बता दें कि इससे पहले रविवार को मदन दिलावर ने मीडिया के समक्ष कहा था कि जो याचिका उन्होंने लगाई उसे निरस्त कर दिया गया, लेकिन याचिका लगाने वाले विधायक से उसका पक्ष तक नहीं जाना गया.

पढ़ेंः स्पीकर सीपी जोशी ने SC से वापस ली याचिका, अब हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने की तैयारी

यही कारण है कि दिलावर ने कहा कि अब वह स्पीकर के निर्णय की कॉपी लेंगे और इसके लिए उन्होंने रविवार को ही विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को ई-मेल के जरिए अवगत करा दिया था. जब विधायक निर्णय की कॉपी लेने गए तो उन्हें कॉपी नहीं मिली, जिसके बाद वह राजस्थान विधानसभा सचिव प्रमील कुमार के कक्ष में फर्श पर ही धरने पर बैठ गए थे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details