जयपुर.भाजपा के महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि सरकार ने जो गौ माता की सेवा के लिए सेस लगाया था, इस सेस का इस्तेमाल प्रदेश में नंदी शाला खोलने के लिए होता, लेकिन नंदी शाला प्रदेश में नहीं खोली गई. अब गौ माता के पालन पर सरकार कोई पैसा खर्च नहीं कर रही है.
इसके साथ ही अब एक विधेयक पास किया गया है कि सेस से मिलने वाले पैसे को अन्य जगह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में यह सरकार की सीधे तौर पर गौ हत्या करवाने की चाल है. दिलावर ने कहा कि सरकार ने मदरसा बोर्ड बनाया है और दूसरी तरफ सरकार कह रही है कि उनके पास पैसा नहीं है. वहीं मेवात के लोग भी बेरोजगार हो गए हैं, क्योंकि गोकशी का काम अब बंद हो गया है. ऐसे में सरकार की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को रोजगार देने के लिए और मदरसों को पैसा देने के लिए गौ माता के नाम पर जो सेस लिया जा रहा है, वह सारे पैसे को मदरसों में दिया जाएगा.