जयपुर.प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. खासतौर पर जयपुर के मालवीय नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से खफा भाजपा नेता व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सुमन शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान चोरों की धरपकड़ नहीं होती तो फिर पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा.
सोमवार देर रात मालवीय नगर के वार्ड 52 और 53 में 5 दुकानों में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की थी. वहीं मंगलवार देर रात क्षेत्र के सेक्टर 12 और 5 में की दो और दुकानों में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह सुमन शर्मा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. सुमन शर्मा ने यहां पीड़ित दुकानदार और स्थानीय लोगों से चर्चा भी की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी जानकारी ली गई.