राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मालवीय नगर में चोरी की वारदात को भाजपा ने बनाया मुद्दा, एसपी को दी थाने का घेराव करने की चेतावनी

जयपुर में मालवीय नगर में चोरी की वारदात को भाजपा ने मुद्दा बनाया है. जिसको लेकर भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अपराध से त्रस्त है, वहीं सरकार अपनी मस्ती में मस्त है.

theft incident, jaipur news, जयपुर में चोरी, बीजेपी
भाजपा नेत्री ने दिया पुलिस को चेतावनी

By

Published : Feb 5, 2020, 12:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. खासतौर पर जयपुर के मालवीय नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से खफा भाजपा नेता व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सुमन शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान चोरों की धरपकड़ नहीं होती तो फिर पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा.

भाजपा नेत्री ने दिया पुलिस को चेतावनी

सोमवार देर रात मालवीय नगर के वार्ड 52 और 53 में 5 दुकानों में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की थी. वहीं मंगलवार देर रात क्षेत्र के सेक्टर 12 और 5 में की दो और दुकानों में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह सुमन शर्मा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. सुमन शर्मा ने यहां पीड़ित दुकानदार और स्थानीय लोगों से चर्चा भी की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी जानकारी ली गई.

यह भी पढे़ें. गुलाबी नगरी को जल्द ही मिलेगी जाम से निजात, बनेंगे 4 नए BUS स्टैंड

सुमन शर्मा ने क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक को मौके से ही फोन कर इस प्रकार की घटनाओं का 5 दिन में खुलासा करने और अपराधियों की धरपकड़ करने को कहा है. साथ ही चतेावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर स्थानीय जनता के साथ पुलिस थाने के घेराव किया जाएगा.

शर्मा के अनुसार प्रदेश में बढ़ते अपराध से जनता त्रस्त है लेकिन सरकार अपनी ही मस्ती में मस्त है. शर्मा ने इस दौरान यह भी कहा कि जब प्रदेश सरकार के मंत्रियों की ही पुलिस थाने में सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता का क्या हाल होगा. इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details