जयपुर. कांग्रेस की स्थापना दिवस से पहले राहुल गांधी के इटली दौरे पर निकलने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया है. वहीं हनुमान बेनीवाल के एनडीए से गठबंधन तोड़ने से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन पीसीसी चीफ के बीजेपी और संघ को लेकर आए बयान पर पलटवार जरूर किया.
राहुल गांधी के विदेश यात्रा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका खुद का मामला है, लेकिन यह स्थिति हास्यास्पद लगती है कि इतनी बड़ी पार्टी के नेता पार्टी के ही स्थापना दिवस के मौके पर अपनी नानी के घर गए हैं. उन्होंने कहा यदि कोई 'नानी के घर जाऊंगा, दूध मलाई खा लूंगा' की तर्ज पर नानी के घर चले जाएं तो उसका अपना मसला है, लेकिन इस बारे में तो अब कांग्रेस के लोगों को ही सोचना होगा कि क्या होना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राहुल गांधी को लेकर किए गए एक ट्वीट पर भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के इटली जाने पर कटाक्ष किया था.
बेनीवाल मामले में चुप्पी...डोटासरा पर पलटवार...
सतीश पूनिया हनुमान बेनीवाल द्वारा एनडीए से गठबंधन तोड़ने से जुड़े सवाल पर लगभग चुप्पी साधे रखी. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि लोकतंत्र में कई पार्टियां होती हैं और सबकी अपनी अपनी सोच होती है. बीजेपी का अपना संगठन और संविधान है. ऐसे में बेनीवाल के मामले में कोई टिप्पणी करना या उसकी विवेचना करना उचित नहीं होगा.