जयपुर.राजनीतिक पार्टियों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश पर सियासी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है. भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किए गए इन दिशा निर्देशों को राजनीति में शुचिता से जोड़कर देखा है. साथ ही यह भी कहा है कि उम्मीदवार तय करने के बाद उन्हीं मुकदमे में अपराधों को सार्वजनिक करना चाहिए, जिसमें कोर्ट द्वारा संबंधित राजनेता या उम्मीदवार पर दोष साबित हो गया हो.
इस मामले में भाजपा विधायक दल के उपनेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ व भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस मामले में मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीति में अपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेता शामिल ना हो, इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम उठाया है, जो स्वागत योग्य है. हालांकि, भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा-निर्देश में खास तौर पर उन अपराधों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, जो आरोप सिद्ध हो.
यह भी पढ़ें.वैलेंटाइन डे नहीं 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' के रूप में मनाएं आज का दिन: पूर्व शिक्षा मंत्री