जयपुर.सीकर में कोर्ट परिसर में वकील के आत्मदाह करने के मामले में एक (BJP leader Rajendra Rathod targeted the Gehlot government ) और जहां वकील समुदाय आक्रोशित है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी अभी पूरी घटना पर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान में जंगलराज और भ्रष्टाचार का तांडव इस कदर है कि दूसरे की न्याय की बात करने वाले वकील को भी कोर्ट परिसर में आत्मदाह करना पड़ा.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में जंगलराज और भ्रष्टाचार का तांडव इस कदर कहर बरपा रहा है कि खंडेला (सीकर) कोर्ट परिसर में भ्रष्टाचार से परेशान होकर वकील हंसराज मावलिया को मजबूरन आत्मदाह करना पड़ा. जिसके कारण प्रदेशभर के वकीलों में गहरा रोष व्याप्त है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और आज खंडेला कस्बा भी पूर्णतया बंद है. उन्होंने कहा कि जो वकील दूसरों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ता है. वह खुद इस सिस्टम से इतना हताश हो चुका था कि उसे इसी न्याय के मंदिर की चौखट पर आत्मदाह करना पड़ा. राठौड़ ने कहा कि यह प्रदेश की गहलोत सरकार में फैले भ्रष्टाचार का यह जीता जागता उदाहरण है.
पढ़ेंः Sikar Lawyer Died: SDM कोर्ट में खुद को आग लगाने वाले वकील की मौत, सड़क पर उतरे वकील