राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानी प्रवासी और राजस्थान में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए बीजेपी ने लॉन्च की हेल्पलाइन नंबर

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालातों में भाजपा ने राजस्थान में रहने वाले नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के प्रवासी और दूसरे राज्यों में रह रहे राजस्थानी प्रवासी की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी स्तर पर एक हेल्पलाइन लॉन्च की है. ये प्रवासी इस नंबर 9828888882 पर संपर्क कर सकते हैं.

jaipur news, BJP launches helpline number, Migrant, corona virus
बीजेपी ने प्रवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया

By

Published : Apr 20, 2020, 10:02 AM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालातों में भाजपा ने नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के प्रवासी जो राजस्थान में रहते हैं, उनकी समस्याओं के समाधान और प्रवासी राजस्थानी जो दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी स्तर पर एक हेल्पलाइन लॉन्च की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे लांच किया जिसका नंबर 9828888882 है.

यह भी पढ़ें-बिधूड़ी मामला: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान, यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे

पूनिया ने बताया कि प्रदेश में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट के नागरिक और प्रवासी राजस्थानी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकता है. संकट के समय प्रदेश भाजपा पूरी तरह सक्रिय है और पूरे प्रदेश में भोजन राशन सामग्री मास्क का वितरण से लेकर प्रधानमंत्री केयर में योगदान तक में पार्टी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता जुटा है.

लॉकडाउन की शुरुआत में ही बनाया कंट्रोल रूम, जारी किया नंबर

इससे पहले प्रदेश भाजपा ने लोगों के लिए लॉकडाउन की शुरुआत से ही एक हेल्पलाइन जारी किया हुआ है, जिसमें अब तक 21 हजार 125 लोगों ने कॉल किए है, उनमें से 18 हजार 553 लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया गया है. वहीं ऑडियो ब्रिज के माध्यम से जुटे कार्यकर्ताओं में से शेखावटी के एक कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को एक सुझाव भी दिया था कि केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन ट्रेडिंग के खोलने से छोटे दुकानदारों को नुकसान होगा. इस सुझाव को नियमित ऑडियो ब्रिज के माध्यम से सरकार के ध्यान में लाया गया और इसे ठीक समझते हुए भारत सरकार ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगा दी.

रोजाना इन माध्यमों से होती है मॉनिटरिंग और चर्चा

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, खुद प्रतिदिन पूरे प्रदेश में पार्टी के जिला अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से संपर्क में रहते हैं. ऑडियो ब्रिज और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजाना अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, विधायक, सांसदों से भी मीटिंग करते हैं.

यह भी पढ़ें-साहब घर पहुंचा दो...अब तो 18 दिन का क्वॉरेंटाइन भी पूरा हो गया...बोले यूपी के लोग

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बी एल संतोष को प्रदेश के हालात और भाजपा की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यों की रिपोर्टिंग भी की जाती है. प्रतिदिन सुबह होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ के साथ ही राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों को शामिल करते हुए यह चर्चा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details