जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है और सरकार भी इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. वहीं, अब राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के लोग भी बचाव के उपाय अपनाने की अपील करने के लिए आगे आए हैं.
भाजपा ने तो इस संबंध में बकायदा जन जागरण अभियान भी चला रखा है, जिसके तहत गुरुवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आम राहगीर और जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया और जागरूकता के लिए पंपलेट भी बांटे.
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश दाधीच सहित पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान यहां आने वाले हर शख्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी और लिखे गए पंपलेट बांटे और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया.