राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम ग्रेटर महापौर चुनाव से पहले भाजपा ने 7 निर्दलीयों के समर्थन का किया दावा - Municipal Corporation 2020

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बहुमत के आधार पर बीजेपी का बोर्ड बनना तय है. इसके बाद भी बीजेपी ने 7 निर्दलीयों के समर्थन का दावा किया है.

BJP board in Jaipur Greater,  Jaipur Greater Municipal Corporation
भाजपा ने 7 निर्दलीयों के समर्थन का किया दावा

By

Published : Nov 9, 2020, 4:19 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की दो नवगठित नगर निगमों में जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बहुमत के आधार पर बीजेपी का बोर्ड और मेयर बनना तय है. बावजूद इसके बीजेपी का दावा है कि पार्टी के पास अपने स्वयं के जीते हुए 88 पार्षदों के अलावा 7 अन्य निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन है. मतलब इन चुनावों में भाजपा ये मान के चल रही है कि उनके महापौर प्रत्याशी को कुल 95 पार्षदों का मत मिलेगा.

भाजपा ने 7 निर्दलीयों के समर्थन का किया दावा

नगर निगम ग्रेटर के सह चुनाव प्रभारी रामलाल शर्मा के अनुसार वार्ड नंबर 56 और 58 में भाजपा ने जिन निर्दलीय पार्षदों का समर्थन किया था, वो भाजपा के साथ हैं. इनमें राधेश्याम रेगर और इंद्र प्रकाश धाबाई के नाम शामिल हैं. इसी तरह वार्ड नंबर 13 से रणवीर सिंह और वार्ड नंबर 149 से स्वाति परनामी ने भी भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, भाजपा विचारधारा से जुड़े वार्ड नंबर 17 से कमलेश यादव, 47 से विकास बारेठ और वार्ड नंबर 53 से निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह चिराणा के समर्थन मिलने का दावा भी भाजपा कर रही है.

पढ़ें-भाजपा पार्षदों की बाड़ाबंदी में विधायकों को मिला प्रवेश, लाहोटी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया

हालांकि, जो दावा भाजपा का है उसकी सच्चाई मंगलवार को महापौर चुनाव के मतदान के दौरान ही सामने आएगा. बता दें कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर में कुल 150 वार्ड हैं और इनमें 88 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details