जयपुर. राजधानी जयपुर की दो नवगठित नगर निगमों में जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बहुमत के आधार पर बीजेपी का बोर्ड और मेयर बनना तय है. बावजूद इसके बीजेपी का दावा है कि पार्टी के पास अपने स्वयं के जीते हुए 88 पार्षदों के अलावा 7 अन्य निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन है. मतलब इन चुनावों में भाजपा ये मान के चल रही है कि उनके महापौर प्रत्याशी को कुल 95 पार्षदों का मत मिलेगा.
नगर निगम ग्रेटर के सह चुनाव प्रभारी रामलाल शर्मा के अनुसार वार्ड नंबर 56 और 58 में भाजपा ने जिन निर्दलीय पार्षदों का समर्थन किया था, वो भाजपा के साथ हैं. इनमें राधेश्याम रेगर और इंद्र प्रकाश धाबाई के नाम शामिल हैं. इसी तरह वार्ड नंबर 13 से रणवीर सिंह और वार्ड नंबर 149 से स्वाति परनामी ने भी भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, भाजपा विचारधारा से जुड़े वार्ड नंबर 17 से कमलेश यादव, 47 से विकास बारेठ और वार्ड नंबर 53 से निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह चिराणा के समर्थन मिलने का दावा भी भाजपा कर रही है.