राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप - hoarding government ration kit

कोरोना संकट काल के दौरान जरूरतमंदों को राशन वितरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को जयपुर के परकोटा क्षेत्र में राशन वितरण में अनियमितता को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए.

jaipur news  hoarding government ration kit  BJP accuses congress worker
सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप

By

Published : Apr 27, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर.मामला पुरानी बस्ती का है, जहां पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक और वरिष्ठ भाजपा नेता गुंजन वशिष्ठ सरकारी राशन की जमाखोरी की शिकायत पर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर जा पहुंचे. यहां सरकारी स्तर पर वितरण किए जाने वाले राशन की किट एक ही घर के बाहर रखी हुई देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप

मनीष पारीक ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस विधायक के दबाव में जो राशन सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से वितरित होना चाहिए. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वितरण के लिए पहुंचाया जा रहा है, उसमें भी कांग्रेस के कार्यकर्ता ये राशन जनता में कम और अपने चहेतों को ज्यादा वितरित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'

मनीष पारीक और गुंजन वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस क्षेत्र के 700 परिवारों की सूची सौंपने के बावजूद अब तक उन गरीब परिवारों के घर सरकारी राशन नहीं पहुंचा. जबकि जो राशन आ रहा है, वह सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने परिवार और लोगों को दे रहे हैं. घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस के जवान यहां पहुंचे तब लोगों को वहां से समझाइश के जरिए वहां से रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details