राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विदेश डाकघर जयपुर में बर्ड तस्करी का खुलासा, पार्सलों में जंगली पक्षियों की तस्करी

राजधानी में पक्षियों के तस्करी का मामला सामने आया है. जयपुर के विदेश डाकघर में बर्ड तस्करी का खुलासा हुआ है. पार्सलों में से शुतुरमुर्ग के पंख और ग्रेटर बर्ड आफ पैराडाइज अंग मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है.

विदेश डाकघर जयपुर,  बर्ड तस्करी का खुलासा , शुतुरमुर्ग के पंख, Foreign Post Office Jaipur, Bird smuggling exposed, ostrich feathers , Jaipur News
बर्ड तस्करी का खुलासा

By

Published : Jul 13, 2021, 5:07 PM IST

जयपुर.राजधानी के विदेश डाकघर में बर्ड तस्करी का खुलासा हुआ है. कस्टम विभाग की टीम ने विदेश डाकघर जयपुर में बर्ड तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विदेश डाकघर में पार्सलों में जंगली पक्षियों की तस्करी पकड़ी गई है. शुतुरमुर्ग के पंख और ग्रेटर बर्ड आफ पैराडाइज की तस्करी पकड़ी गई है.

कस्टम आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वन्यजीव के निर्यात पर वन्यजीव अधिनियम के तहत प्रतिबंध है. बर्ड तस्करी के मामले की प्रारंभिक जांच में कस्टम विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने शुतुरमुर्ग के पंख और ग्रेटर बर्ड ऑफ पैराडाइज जीवों के अंग होने की पुष्टि की है. जांच में आरोपियों के पास आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें:बॉर्डर पर पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने

कस्टम विभाग ने दस्तावेजों को जब्त किया है. दस्तावेजों के आधार पर कस्टम विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग की टीम भी जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही यह पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि पक्षियों की तस्करी कब से की जा रही है और कहां पर इनकी सप्लाई की जाती है. इसके साथ ही डाकघर में अन्य पार्सलों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें:बाड़मेर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 22 किलो हेरोइन के साथ 4 लोगों को पकड़ा

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर के विदेश डाकघर में बर्ड तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. संदेह होने पर दो पार्सलों की जांच की गई तो उसमें जंगली पक्षियों के पंख पाए गए. पार्सलों में शुतुरमुर्ग के पंख और ग्रेटर बर्ड ऑफ पैराडाइज के अंग बरामद हुए हैं.

वन्यजीवों के निर्यात पर वन अधिनियम के तहत प्रतिबंध है. वन विभाग की ओर से वन्यजीवों के अंगों की पुष्टि की गई है. कस्टम विभाग की टीम तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. कस्टम आयुक्त सुभाषचंद्र अग्रवाल के निर्देशन में जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details