राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के भरत शर्मा ने एवरेस्ट चोटी पर फहराया देश का तिरंगा

जयपुर. प्रदेश के सरदार शहर के रहने वाले भरत शर्मा ने एवरेस्ट फतह करके प्रदेश का गौरव और मान बढ़ाया है. महज कुछ समय में ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया. भरत शर्मा ने 22 मई को सुबह 9:30 बजे एवरेस्ट चोटी पर पहुंचे और देश का तिरंगा फहराया.

राजस्थान के भरत शर्मा ने एवरेस्ट चोटी पर फहराया देश का तिरंगा

By

Published : Jun 2, 2019, 4:57 PM IST

जयपुर.चूरू सरदारशहर के रहने वाले भरत शर्मा ने हाल ही में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है और महज 5 साल की तैयारी के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत उन्होंने एक टीवी सीरियल एवरेस्ट को देखकर की थी तब उन्हें लगा कि वह भी एवरेस्ट को फतह कर सकते हैं और उसके बाद उन्होंने माउंटेनिंग सीखना शुरू किया.

राजस्थान के भरत शर्मा ने एवरेस्ट चोटी पर फहराया देश का तिरंगा

उन्होंने कहा की इसके बाद उन्होंने देश में आयोजित होने वाली अलग-अलग मैराथन में भी हिस्सा लिया. उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी और देश विदेश में अलग-अलग जगहों पर माउंटेनिंग करने के बाद ही उन्हें विश्वास आया कि अब वे एवरेस्ट को फतह कर सकते हैं.

जब उन्होंने एवरेस्ट फतह का अभियान शुरू किया तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा खड़ी चढ़ाई और तेज बर्फबारी उनके लिए काफी बड़ी समस्या थी. हालांकि इस दौरान उनकी टीम उनके साथ थी जिनके हौसलों के कारण ही उन्होंने एवरेस्ट को फतह किया. भरत शर्मा ने 22 मई को सुबह 9:30बजे एवरेस्ट चोटी पर पहुंचे और देश का तिरंगा फहराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details