जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को अब जून महीने तक निःशुल्क गेहूं मिलेगा. पूर्व में अप्रैल और मई माह में गेहूं का निःशुल्क वितरण किए जाने के आदेश जारी किए गए थे.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को अप्रैल माह के गेहूं का शत प्रतिशत निःशुल्क वितरण कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मई महीने में निर्धारित समय अवधि में गेहूं के निःशुल्क वितरण के लिए विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अप्रैल और मई महीने में निःशुल्क वितरण किए जाने वाले गेंहू पर होने वाले व्यय का वहन राज्य सरकार द्वारा किया गया है. अब इसी तरह जून माह में गेहूं के निःशुल्क वितरण पर होने वाले व्यय का वहन भी राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
ये पढ़ें:पीएम पर रघु शर्मा के बयान पर सियासत तेज...पूनिया ने किया पलटवार
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन घोषित है. इस लॉकडाउन में सभी लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है. इस लॉकडाउन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को खाने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए लाभार्थियों को अप्रैल, मई और जून का गेहूं निःशुल्क दिया जा रहा है.