जयपुर. बजट सत्र से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च अधिकारियों की अहम बैठक (CM Gehlot Meeting) ली. लंबे समय बाद यह बैठक ऑफलाइन सचिवालय में आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों के साथ ही नए मुख्य सचिव के साथ किस तरह से तालमेल बैठा कर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सत्र से पहले एक्शन में आ गए हैं. गहलोत ने शुक्रवार को सचिवालय में विभागों के एसीएस, प्रमुख शासन सचिव, विशिष्ट सचिव और शासन सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्यतौर पर पिछले बजट में विभागों की घोषित योजनाओं पर कितना काम हुआ और जिन पर काम नहीं हो सका उनमें क्या अड़चनें रही है, इस पर चर्चा की गई. साथ ही विधानसभा सत्र में विभिन्न विभागों से लगने वाले प्रश्नों के समुचित जवाब देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि सरकार विपक्ष के सवालों का मजबूती के साथ जवाब दे सके.