राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot Meeting: बजट सत्र से पहले CM गहलोत ने उच्चाधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बजट सत्र से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च अधिकारियों की अहम बैठक (CM Gehlot Meeting) ली. बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

CM Gehlot Meeting
CM Gehlot Meeting

By

Published : Feb 4, 2022, 2:00 PM IST

जयपुर. बजट सत्र से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च अधिकारियों की अहम बैठक (CM Gehlot Meeting) ली. लंबे समय बाद यह बैठक ऑफलाइन सचिवालय में आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों के साथ ही नए मुख्य सचिव के साथ किस तरह से तालमेल बैठा कर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सत्र से पहले एक्शन में आ गए हैं. गहलोत ने शुक्रवार को सचिवालय में विभागों के एसीएस, प्रमुख शासन सचिव, विशिष्ट सचिव और शासन सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्यतौर पर पिछले बजट में विभागों की घोषित योजनाओं पर कितना काम हुआ और जिन पर काम नहीं हो सका उनमें क्या अड़चनें रही है, इस पर चर्चा की गई. साथ ही विधानसभा सत्र में विभिन्न विभागों से लगने वाले प्रश्नों के समुचित जवाब देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि सरकार विपक्ष के सवालों का मजबूती के साथ जवाब दे सके.

पढ़ें-Covid Guideline by Rajasthan Government: सार्वजनिक कार्यक्रम और विवाह समारोह में 250 लोग हो सकेंगे शामिल , रात्रि कर्फ्यू समाप्त

योजनाओं को क्रियान्वयन को लेकर निर्देश: बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही नवनियुक्त मुख्य सचिव के साथ किस तरह से तालमेल बिठाकर काम किया जाए इसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई. खासतौर से योजनाओं की क्रियान्वित को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

सीएम आज लेंगे सहकारिता विभाग की बैठक: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 4 बजे सहकारिता विभाग से सम्बन्धित विषयों के लिए गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति से प्राप्त रिपोर्ट पर निर्णय लिये जाने के लिए बैठक लेंगे. साथ ही शाम 5 बजे कृषि कानूनों में संशोधनों के अभाव में कृषि विपणन विभाग को भारी नुकसान एवं परेशानियों के मद्देनजर मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details