राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : अल्बर्ट हॉल में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला, कही ये बात

राजधानी जयपुर में हुई तेज बारिश के बाद अल्बर्ट हॉल में भी पानी भर गया, जिससे कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भीग गए. जिसके बाद मंगलवार को कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने म्यूजियम का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. कल्ला ने रिकॉर्ड को डिजिटली सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाने की बात कही.

bd kalla, albert hall
तेज बारिश से अल्बर्ट हॉल में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे बीडी कल्ला

By

Published : Aug 18, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर. तेज बारिश के बाद अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में हुए नुकसान का जायजा लेने मंगलवार को मंत्री बीडी कल्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भविष्य में इस तरह की बारिश से म्यूजियम को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए जयपुर में एक और म्यूजियम बनाने की भी बात कही.

कल्ला ने रिकॉर्ड को डिजिटली सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाने की बात कही

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने म्यूजियम के अंडर ग्राउंड स्थित रिकॉर्ड रूम, स्टोर रूम और दूसरे सेक्शन के साथ गैलरी में जाकर बारिश में भीगी पुरानी कलाकृतियों की जायजा लिया. कल्ला ने रिकॉर्ड को रिकवर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संग्रहालय के स्टोर में जो ऐतिहासिक कलाकृतियां और सामग्री संरक्षित हैं, उनका उपयोग करते हुए भविष्य में जयपुर में एक और म्यूजियम बनाने की दिशा में काम किया जाएगा और रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने के लिए भी कार्य किया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां! जोधपुर में ब्लैकमेल कर युवती से कई बार दुष्कर्म, पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

कल्ला ने बताया कि गत शुक्रवार को भारी बारिश के कारण दीवारें ऊंची होने के बावजूद भी तेज बहाव के साथ पानी संग्रहालय के अंदर आ गया. इससे कार्यालय के रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा है. तेज बारिश के समय संग्रहालय में मौजूद कर्मचारी विजिलेंट थे और उन्होंने तत्परता से ढाई हजार साल पुरानी ममी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का कार्य किया है.

उन्होंने पुरातत्व विभाग एवं संग्रहालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में चाहे इस बार से अधिक बारिश हो तो भी संग्रहालय में कीमती सामान, मॉन्यूमेंट, रिकॉर्ड को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. इसके लिए एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिए हैं. म्यूजियम को आने वाले दिनों में शुरू करने से पहले साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और प्रॉपर फ्यूमिगेशन किया जाएगा. भीगे हुए रिकॉर्ड को सुखाकर रिकवर करने के साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों एवं सचिवालय से इसकी प्रतियां मंगा कर इसे फिर से तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details