जयपुर.देश में सरकारी और कुछ निजी बैंकों के कर्मचारी आज और कल 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश के सहकारी व ग्रामीण विकास बैंक इस हड़ताल से अलग रहेंगे. हालांकि 9 बैंकों की कर्मचारी यूनियन के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी. जिसे प्रदेश के सहकारी बैंक के कर्मचारी नेताओं ने भी समर्थन दिया था. लेकिन ये समर्थन केवल मौखिक था. इसका प्रदेश के सरकारी बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
दरअसल, सहकारी बैंक कर्मचारी नेता सूरजभान आमेरा ने देश के बैंक कर्मचारि यों की हड़ताल का सहकारी बैंक कर्मचारियों से समर्थन देने का आह्वान किया था. जिससे माना जा रहा था कि सहकारी बैंकों के कर्मचारी भी अपना कामकाज बंद रखेंगे.