राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल, लेकिन प्रदेश के सहकारी बैंक खुले रहेंगे

बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल पर प्रदेश के सहकारी बैंक खुले रहेंगे. सहकारिता विभाग ने कर्मचारियों की मांगों को समर्थन दिया है. लेकिन वो अपना काम करेंगे और प्रदेश की सरकारी और ग्रामीण विकास बैंकों में अन्य दिनों के समान ही कामकाज जारी रहेगा.

सहकारी बैंक, जयपुर, jaipur
बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल

By

Published : Jan 31, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:23 AM IST

जयपुर.देश में सरकारी और कुछ निजी बैंकों के कर्मचारी आज और कल 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश के सहकारी व ग्रामीण विकास बैंक इस हड़ताल से अलग रहेंगे. हालांकि 9 बैंकों की कर्मचारी यूनियन के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी. जिसे प्रदेश के सहकारी बैंक के कर्मचारी नेताओं ने भी समर्थन दिया था. लेकिन ये समर्थन केवल मौखिक था. इसका प्रदेश के सरकारी बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल...

दरअसल, सहकारी बैंक कर्मचारी नेता सूरजभान आमेरा ने देश के बैंक कर्मचारि यों की हड़ताल का सहकारी बैंक कर्मचारियों से समर्थन देने का आह्वान किया था. जिससे माना जा रहा था कि सहकारी बैंकों के कर्मचारी भी अपना कामकाज बंद रखेंगे.

पढ़ें. जयपुर पुलिस ने बरामद की अकबर के समय स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई 'कुरान'

सहकारिता विभाग के अधिकारियों की माने तो कर्मचारी नेताओं ने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों की मांगों का समर्थन दिया है. लेकिन वो अपना काम करेंगे और प्रदेश की सरकारी और ग्रामीण विकास बैंकों में अन्य दिनों के समान ही कामकाज जारी रहेगा. बता दे कि, प्रदेश में सहकारी बैंकों की 450 से अधिक शाखाएं हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details