जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 92 पदों की नियुक्ति के लिए गत 11 फरवरी को शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मेडिकल हैल्थ मिशन के उप निदेशक को 2 मार्च को पेश होने को कहा है. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश विश्वेन्द्र कुमार और अन्य की याचिका पर दिया.
याचिका में कहा गया कि चिकित्सा विभाग ने ब्रिज कोर्स की ट्रेनिंग के बाद करीब 300 अभ्यर्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्ति का पात्र माना. इसके बावजूद विभाग ने गत 11 फरवरी को आदेश जारी कर सिर्फ 92 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति देने के निर्देश जारी किए.