जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने कोटा जिले की किशोरपुरा और खेड़ली तंवरान, बारां जिले की मेरमाचाह और बरला और करौली की गोठडा ग्राम पंचायत के चुनाव (Panchayat Election) के संबंध में जारी गत 2 जुलाई की अधिसूचना पर लगी रोक को जारी रखते हुए मामले की सुनवाई 23 अगस्त को तय की है.
न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सीके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश ग्राम पंचायतों की ओर से दायर याचिका पर दिए. सुनवाई के दौरान राज्य चुनाव आयोग (state election commission) की ओर से जवाब पेश किया गया. वहीं राज्य सरकार की ओर से अपना जवाब पेश करने के लिए समय मांगा गया. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 23 अगस्त तक टाल दी है.
अदालत ने गत 31 जुलाई को राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग (state election commission) से जवाब मांगते हुए चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि संवैधानिक प्रावधानों और पंचायती राज कानून के तहत क्षेत्र के डिलिमिटेशन और सीटों के बंटवारे से संबंधित कानून को कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती.