राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीपीएफ का सहायक प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस से वीआरएस लेने वाले एक हेड कांस्टेबल से जीपीएफ ऑफिस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत मांगना काफी महंगा साबित हुआ. इस बीच सहायक प्रशासनिक अधिकारी को हेड कांस्टेबल ने रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा दिया है.

arrested red-handed taking bribe
जीपीएफ का सहायक प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस से वीआरएस लेने वाले एक हेड कांस्टेबल से जीपीएफ ऑफिस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत मांगना काफी महंगा साबित हुआ. रिश्वत की मांग करने वाले सहायक प्रशासनिक अधिकारी को वीआरएस लेने वाले हेड कांस्टेबल ने रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया है.

दरअसल वीआरएस लेने वाले हेड कांस्टेबल से जीपीएफ एवं बीमा क्लेम की राशि का भुगतान करने के एवज में जीपीएफ ऑफिस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की गई. जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की और एसीबी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को जीपीएफ ऑफिस में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है.

यह भी पढ़ें-SC-ST एक्ट की धारा 15-A (3) में पीड़िता को सुनना आवश्यक, HC ने दिए आदेश

रिश्वतखोर सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम द्वारा सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details