राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बारिश में लाहोटी ने खींची तलवार...लाटा पर किया करारा राजनीतिक हमला

राजधानी जयपुर में 2 दिन से हो रही बरसात के बाद बने हालात पर अब सियासत शुरू हो गई है. जयपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान में भाजपा के विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने जयपुर की मौजूदा स्थिति के लिए नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कहीं सड़के उधड़ गई हैं, तो कहीं घरों में पानी घुस गया है. लाहोटी ने इन तमाम स्थितियों के लिए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

By

Published : Jul 26, 2019, 4:25 PM IST

अशोक लाहोटी, विधायक, बीजेपी

जयपुर.राजधानी जयपुर में 2 दिन से हो रही बरसात के बाद बने हालात पर अब सियासत शुरू हो गई है. जयपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान में भाजपा के विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने जयपुर की मौजूदा स्थिति के लिए नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, मौजूदा हालातों को देखते हुए जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर परेशान लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की.

अशोक लाहोटी ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार

राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही में शामिल होने आए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि उनके पास अल सुबह10 बजे से अभी तक 50 से अधिक फोन कॉल सा चुके हैं. कहीं सड़के उधड़ गई हैं, तो कहीं घरों में पानी घुस गया है. लाहोटी के अनुसार कुछ इलाकों में तो ट्रांसफार्मर करंट छोड़ रहे हैं. जिससे लोगों की जान को खतरा भी बना हुआ है.

लाहोटी ने बताया कि इन तमाम स्थितियों के लिए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जो इसके लिए जिम्मेदार हैं, वो अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. यदि प्रॉपर मॉनिटरिंग होती, तो मानसून से पहले शहर के सभी नालें अच्छी तरह साफ हो गए होते और आज जलभराव की स्थिति या नहीं बनती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details