जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार राजस्थान में पिछले माह हुई कोरोना से मौतों की ऑडिट करा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 तीन टीमें बनाई हैं. इन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है. दलों को निर्देशित किया गया है कि वे पिछले माह कोरोना से हुई और कुल मौतों का आकलन करें.
डेथ ऑडिट के लिए बनाई तीन टीमें... दरअसल, कोरोना से मौतों से का के आंकड़ों में खामियों को लेकर सवाल उठ रहे थे. विपक्ष लगातार सरकार के ऊपर मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगा रहा था. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके जवाब में एक दिन पहले ही साफ किया था कि राजस्थान में आंकड़े छिपाने की परंपरा नहीं है, लेकिन बीजेपी लगातार हमलावर हो रही थी.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश...
इस बीच सरकार ने इन मौतों के आंकड़ों के लिए कमेटियां बना दी है, जो हर जिले-कस्बे से आंकड़े इकट्ठे करके सरकार को 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगीं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए. प्रमुख दल में अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि शर्मा और डॉ. बीएल मीणा को शामिल किया गया है.
पढ़ें :कोरोना से हुई मौतों की ऑडिट के निर्देश, CM बोले- राजस्थान में आंकड़े छिपाने की परंपरा नहीं
पढ़ें :REPORT: राजस्थान में कोरोना से पुरुषों की सर्वाधिक मौत, डेथ ऑडिट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
वहीं, दूसरे दल में डॉ. प्रवीण असवाल और डॉ. नरेंद्र आर्य हैं, जबकि तीसरे दल में डॉ. सुशील परमार और डॉ. मंजज ठाकुरिया हैं. ये दल विभिन्न जिलों में गत माह में हुई कोरोना मौतों और कुल मौतों का विश्लेषणात्मक अध्ययन करेंगे.