राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'देवनानी, कटारिया ने कभी की है खेती' बयान पर बरसे देवनानी, 'रघु शर्मा ने कौन से मरीज का कर दिया इलाज या खाचरियावास ने चला ली बस' - BJP MLA Vasudev Devnani

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान किसान बीमा योजना को लेकर हुए हंगामे के बाद सदन के बाहर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जुबानी हमला किया.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, BJP MLA Vasudev Devnani, Medical Minister Raghu Sharma
मंत्री रघु शर्मा और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का एक दूसरे पर बयान

By

Published : Mar 6, 2020, 5:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा प्रश्नकाल में शुक्रवार को किसान बीमा योजना को लेकर हुए हंगामे के बाद ही भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच जुबानी जंग जारी रही. सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने समक्ष नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया और विधायक वासुदेव देवनानी लेकर बयान दिया जिसके जबाब में देवनानी ने भी इसका कटाक्ष किया.

मंत्री रघु शर्मा और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का एक दूसरे पर बयान

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मीडिया के समक्ष बात करते हुए कहा कि किसानों के मामले में भाजपा के विधायक सदन में नौटंकी कर रहे है. किसानों के नाम पर ये लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे है. नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया और विधायक वासुदेव देवनानी का नाम लेते हुए शर्मा ने ययह तक कह डाला कि कौन सा इन दोनों ने कभी खेती की है ?

ये पढ़ेंःपॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन को लेकर दी व्यवस्था से भाजपा नाराज, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं

वहीं देवनानी से जब रघु शर्मा के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़ी समस्या को उठाने का हक हर जनप्रतिनिधि के पास है. जहां तक रघु शर्मा की बात है तो उन्होंने कभी किसी मरीज का इलाज किया है क्या..? या परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कभी कोई ट्रक या बस चलाई हो..?

ABOUT THE AUTHOR

...view details