राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में सभी पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों को मिले मजदूरी: CM मुख्यमंत्री - jaipur news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में देश के गरीबों के लिए वरदान साबित होगा. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद मजदूरों को काम मिल सकेगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात

By

Published : May 14, 2020, 11:55 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ब्रीफिंग में मनरेगा के बारे में की गई घोषणा के बाद ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण वर्तमान में अर्थव्यवस्था में मंदी है. मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में देश के गरीबों के लिए आशा की किरण साबित होगा.

सामाजिक सुरक्षा का यह उपाय, जिसका उद्देश्य काम के अधिकार की गारंटी देना है. ये ग्रामीण गरीबों को यूपीए सरकार की ओर से दिया गया एक वरदान है. गहलोत ने ट्वीट में कहा कि अब चूंकि वित्त मंत्री सीतारमण ने राहत उपायों की घोषणा की है, इसलिए गरीब प्रवासियों को मनरेगा से काम मिलेगा, वे घर पहुंचेंगे. यह कुछ दिनों के लिए कम से कम आजीविका सुरक्षा प्रदान करेगा.

ये पढ़ें:बाड़मेर: वितरण के लिए पहुंचे गेहूं में मिट्टी की मिलावट, बिना राशन लिए खाली लौट रहे लोग

साथ ही गहलोत ने यह भी कहा है कि सरकार को लॉकडाउन की अवधि के लिए सभी पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी देने पर भी विचार करना चाहिए. बता दें कि वित्त मंत्री ने आत्म निर्भर भारत योजना के तहत किसानों और मजदूरों को लेकर सरकार की योजनाओं की घोषणा की थी और इसके तहत मनरेगा के जरिये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details