जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ब्रीफिंग में मनरेगा के बारे में की गई घोषणा के बाद ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण वर्तमान में अर्थव्यवस्था में मंदी है. मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में देश के गरीबों के लिए आशा की किरण साबित होगा.
सामाजिक सुरक्षा का यह उपाय, जिसका उद्देश्य काम के अधिकार की गारंटी देना है. ये ग्रामीण गरीबों को यूपीए सरकार की ओर से दिया गया एक वरदान है. गहलोत ने ट्वीट में कहा कि अब चूंकि वित्त मंत्री सीतारमण ने राहत उपायों की घोषणा की है, इसलिए गरीब प्रवासियों को मनरेगा से काम मिलेगा, वे घर पहुंचेंगे. यह कुछ दिनों के लिए कम से कम आजीविका सुरक्षा प्रदान करेगा.