राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने CM को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, रिटर्न गिफ्ट में मांगा 'सुरक्षा कवच' - राजस्थान न्यूज

प्रदेश के सभी दुकानदारों की ओर से ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सीएम गहलोत से रिटर्न गिफ्ट के तौर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश भर के दुकानदारों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाने की मांग की.

All Rajasthan Shopkeeper Federation, ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ, कोरोना सुरक्षा कवच की मांग
ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने कोरोना सुरक्षा कवच की मांग की

By

Published : May 3, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश के दुकानदारों ने सीएम अशोक गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कोरोना जंग में सेवाएं दे रहें प्रदेशभर के दुकानदारों ने सीएम अशोक गहलोत से उनके जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट की मांग की है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुकानदारों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाने की मांग की है.

खाद्य, मेडिकल और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े छोटे दुकानदार कोरोना महामारी के चलते आमजन के लिए सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में कोरोनावायरस इन छोटे दुकानदारों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने सरकार से मांग की है कि, सभी दुकानदारों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए. किट में टेंपरेचर गन, पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्ज जैसी तमाम चीजें दी जाए. दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस संकट में दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने कोरोना सुरक्षा कवच की मांग की

ये पढ़ें:CM के जन्मदिन पर BJP ने मांगा तोहफा, अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को लाएं घर, 5,000 रुपए और 50 किलो अनाज भी दें

वहीं राजस्थान में ग्रीन और ऑरेंज जोन में दुकानें खोलने के निर्णय को लेकर कहा कि इस फैसले से दुकानदार महासंघ सहमत नहीं है. कोरोना से दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुकानदारों को प्रशिक्षण भी देने की आवश्यकता है. राजस्थान के दुकानदार सभी पढ़े लिखे नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर में राजा पार्क, सोडाला और आदर्श नगर इलाके में दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें किराना व्यापारी, दवा विक्रेता और सब्जी विक्रेता शामिल है. जिससे दूसरें दुकानदारों में भी डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण देकर सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए. क्योंकि छोटे दुकानदार ही ज्यादातर लोगों के संपर्क में आते हैं और कोरोना संक्रमण का खतरा भी ज्यादा हो जाता है.

ये पढ़ें:स्पेशल: हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य का रखा जा रहा ध्यान, अब तक 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार के पास फंड की कमी है, तो वह दुकानदारों को ही अपने स्तर पर सुरक्षा किट खरीदने के लिए कहे. करीब 10 हजार रुपये सुरक्षा किट का खर्चा आता है. दुकानदार सुरक्षा किट का पक्का बिल पेश कर पर 10 हजार रुपए जीएसटी भुगतान करते समय काट लें. साथ ही दुकानदार और जनता दोनों सुरक्षित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details