राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन

कोरोना से लड़ाई में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2 महीने की सैलरी सीएम और पीएम सहायता कोष में देने की घोषणा की है. जिसके बाद अब कांग्रेस के तमाम मंत्री और विधायकों को सीएम गहलोत ने निर्देश जारी किए हैं कि वो सीएम सहायता कोष के तहत अलग से बनाए गए कोविड-19 राहत कोष में एक-एक लाख रुपये जमा कराएंगे.

COVID-19 राहत कोष, COVID-19 Relief Fund
COVID-19 राहत कोष

By

Published : Mar 23, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार पूरी तरीके से जुट गई है. हालात यह है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में इस वायरस से लड़ाई में अब तमाम नेता भी आगे आ रहे हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने 1 महीने का वेतन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.

COVID-19 राहत कोष में 1 लाख देंगे मंत्री और विधायक

जिसके बाद राजस्थान के कई विधायकों ने एक के बाद एक घोषणा की थी कि वह अपना वेतन कोरोना वायरस संक्रमण में लड़ रही सरकार के सहायता कोष में जमा करेंगे. लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और विधायक सीएम सहायता कोष के तहत अलग से बनाए गए कोविड- 19 राहत कोष में एक-एक लाख रुपये जमा कराएंगे.

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट : पैसेंजर के छींकते ही पायलट कॉकपिट से कूद कर भागा

वहीं, इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगी वह सभी विधायकों को मंजूर है. साथ ही सरकार विधायकों की तनख्वाह के साथ ही अगर उन्हें मिलने वाली विधायक कोष से भी राशि कोरोना वायरस से संघर्ष के लिए लेती है तो वह भी विधायक देने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details