जयपुर.चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आमजन को भी काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, इसी बीच कोरोना वायरस के कहर के चलते जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी हवाई सेवाओं को भी बंद करना शुरू कर दिया है.
एयर इंडिया ने रद्द की 3 फ्लाइट जहां जयपुर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर और शारजाह की फ्लाइट बंद हुई और उसके बाद गो एयर ने भी जयपुर से संचालित होने वाली अपनी 6 फ्लाइट को बंद कर दिया था. वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया की संचालित होने वाली तीन फ्लाइट को 10 अप्रैल तक के लिए रद्द भी कर दिया है.
यह फ्लाइटें हुई बंद
- जयपुर -उदयपुर - जयपुर की फ्लाइट 9I 685/686
- दिल्ली जयपुर दिल्ली की फ्लाइट 9I 843/844
- जयपुर -भोपाल - रायपुर की फ्लाइट 9I 683 /684
ये पढ़ेंःजयपुर पहुंचे Corona संदिग्ध पति-पत्नी, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भेजा गया SMS और RUHS
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के बचाव के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की हुई है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग भी की जा रही है. हालांकि यात्रियों की ओर से भी जयपुर एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही है. यात्री मास्क लगाकर ही जयपुर एयरपोर्ट पर जा रहा है. इसके साथ ही किसी को जरूरत पड़ने पर यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट से सीधा आरयूएचएस और s.m.s. अस्पताल भी भेजा जा रहा है.