जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन लगाया. तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशभर में धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते देशभर में हवाई और रेल यातायात बिलकुल थम गया है.
वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर आज एक एयर एंबुलेंस को विशेष अनुमति दी गई है. आपको बता दें कि एंबुलेंस जुहू एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची. इस एयर एंबुलेंस के जरिए हार्ट पेशेंट को जयपुर से मुंबई ले जाया गया. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार जरूरी सर्जरी के लिए जयपुर से पेशेंट को मुंबई ले जा ले जाया गया है. पेशेंट का नाम हिमेश सिंगल और शोभा कायल बताया जा रहा है.