जयपुर.कोरोना संक्रमण को लकेर लॉकडाउन के बीच सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाईट सेवाएं बंद है. लेकिन जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई चार्टर प्लेन और एयर एंबुलेंस की आवाजाही जारी है. जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी एक एयर एंबुलेंस को भी विशेष अनुमति दी गई.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस का हैदराबाद से आया और दिल्ली के लिए रवाना हो गया. यह एयर एंबुलेंस दोपहर 1:40 बजे हैदराबाद से जयपुर पहुंचा. इसमें में 3 लोग भी जयपुर पहुंचे. वहीं वापसी में यह एंबुलेंस जयपुर से 2 लोगों को लेकर दिल्ली भी रवाना हो गया. एयर एंबुलेंस ने जयपुर से दोपहर 2:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा.