राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मतदान के बाद फुर्सत के पलों में भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा, ईटीवी भारत के साथ साझा किए अपने अनुभव - भाजपा प्रत्याशी

मतदान से पहले जो नेता पिछले एक-दो माह से चुनावी प्रचार-प्रसार में दिनरात एक कर रहे थे, वे अब मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रिलैक्स मूड में आ गए हैं. चुनावी व्यस्तता से दूर फुर्सत के कुछ पलों में ईटीवी भारत ने जयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा से जाना उनका अनुभव

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा

By

Published : May 7, 2019, 7:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब प्रत्याशी अपनी चुनावी थकान उतारने में जुट गए हैं. डेढ़ से 2 महीने तक चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशियों को अब जाकर अपने परिवार के साथ कुछ लम्हे बिताने का समय मिल पाया है.

जयपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने मतदान के दूसरे दिन अधिकतर समय अपने परिवार के साथ बिताया और इस दौरान वह अपने पोते पोतियों के साथ खेलने में भी व्यस्त रहे. हालांकि राजनीतिक जीवन में मेल मुलाकात का दौर जारी रहता है लिहाजा मतदान के दूसरे दिन भी बोहरा के निवास पर राजनीतिक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.

वीडियोः ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बोहरा ने जीत का दावा किया

इस बीच बोहरा उनके साथ चुनावी चर्चा भी करते नजर आए लेकिन बोहरा के चेहरे पर चुनाव की थकान भी साफ तौर पर देखी जा सकती थी हालांकि चुनावी थकान को बुलाकर बोहरा की निगाहें 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी है. बोहरा का मानना है कि जिस तरह साल 2014 में कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के चलते उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी अब भी उन्हें ऐसे ही परिणाम की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details