जयपुर. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने दक्षिण पूर्व अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान 'तौकते' से होने वाली बारिश और तेज हवाओं के असर से मंडियों और खलिहान में खुले आसमान के नीचे रखे अनाज की सुरक्षा के लिए किसानों को उसके सुरक्षित जगह भण्डारण और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. नेहरा ने कहा है कि यह तूफान और तीव्र होकर अति गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है. लगभग उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है.
वहीं, 18 मई शाम के समय इसके दक्षिण पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. ऐसे में तूफान से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. साथ ही आगामी मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों को खुले आसमान में और खलिहान में पडे़ अनाज को सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करना चाहिए.