जयपुर. एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करने की बात कही. बीएल सोनी ने कहा, कि प्रदेश की तमाम जनता और साथ ही यहां पर आए हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस सदैव कटिबद्ध है. बीएल सोनी ने युवाओं को यह संदेश दिया, कि वह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से प्रयोग में लेते हुए प्रदेश की तरक्की में योगदान दें.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि युवा ना केवल खुद नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें बल्कि अपने साथियों और सहयोगियों को भी नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाए.