राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार अकाउंट्स और जेईएन को 49 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि वर्क बिल पास करने के एवज में मांगी थी.

Assistant Registrar of MNIT arrested,  ACB action in Jaipur
जयपुर ACB की कार्रवाई

By

Published : Oct 24, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर.जयपुर एसीबी की ओर से रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में शनिवार को एक बार फिर एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एमएनआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार अकाउंट्स और जेईएन को 49 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जयपुर ACB की कार्रवाई

आरोपियों की ओर से यह राशि परिवादी के वर्क बिल पास करने की एवज में मांगी गई थी. परिवादी की ओर से एसीबी मुख्यालय में की गई शिकायत के आधार पर शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपियों के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ें-जयपुर: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार

ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने वाले एसीबी जयपुर के डीवाईएसपी चित्रगुप्त सिंह ने बताया कि परिवादी हनुमान शर्मा इलेक्ट्रिक केबल्स इंस्टॉल करने का काम करता है. जिसके द्वारा एमएनआईटी में मेकेनिकल लैब के रिनोवेशन का काम किया गया. परिवादी की ओर से किए गए काम के वर्क बिल को पास करने की एवज में 7 फीसदी कमीशन के रूप में असिस्टेंट रजिस्ट्रार अकाउंट्स बीरबल सिंह और जेईएन नरेश जांगिड़ की ओर से 49 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई.

रिश्वत की मांग के बाद परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद शनिवार को एसीबी टीम ने एमएनआईटी में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम ने रिश्वतखोर असिस्टेंट रजिस्ट्रार अकाउंट्स बीरबल सिंह को 42 हजार और जेईएन नरेश जांगिड़ को 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details