बस्सी (जयपुर).प्रदेशभर में देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. बस्सी पुलिस ने मंगलवार को अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई की और शराब की भट्टियों को नष्ट किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गेहूं के खेत में छापा मारा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति हथकढ़ शराब बना रहा था. मौके से पुलिस ने 10 लीटर तैयार अवैध शराब वह 500 लीटर देशी शराब की भट्टियों को नष्ट किया. पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
शाहपुरा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना इलाके के शिवपुरी के पास नाले में पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान बामनवास निवासी विक्रम योगी के रूप में हुई है. परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मनोहरपुर पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए मनोहरपुर-दौसा हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
पढे़ं:जयपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास, जान बचाकर भागा जवान
बता दें कि बामनवास निवासी विक्रम योगी सोमवार रात से गायब हो गया था. विक्रम ने अपने परिजनों को कुछ युवकों के जरिए पीछा करने की बात कही थी. इस पर परिजन रिपोर्ट लेकर मनोहरपुर पुलिस थाने पहुंचे थे. मंगलवार सुबह शिवपुरी के पास पेड़ से लटका मिला.