जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भारत देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया. सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है और अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों से बाहर नहीं निकले. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही है, सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में झूठी अफवाह फैलाने के मामले में गलता गेट थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने भी अफवाह फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अफवाह फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार पढ़ेंःSpecial: इस डॉक्टर्स को सलाम, ड्यूटी के बाद मरीजों को अपने हाथों से बनाकर खिला रहे हैं खाना..
पुलिस की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. गलता गेट इलाके में रहने वाले जमशेद ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की थी. आरोपी ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर दो फोटो के साथ एक ऑडियो संदेश वायरल किया.
पढ़ेंःपाली की सड़कों पर युवाओं की चित्रकारी, Stay Home Stay Safe का संदेश
फोटो में विमान से माल उतारते हुए और फोटो पर कोविड-19 लिखा हुआ दवाइयों के रेपर दिख रहे थे. जिसमें ऑडियो के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाई गई कि सरकार अमेरिका से कोरोना वायरस के टीके खरीद रही है. इस टीके को लगाने के एक माह पश्चात टीके का असर होगा. उस टीके से लोगों की मृत्यु हो जाएगी. यह सब सरकार जनसंख्या कम करने के लिए कर रही है. इस टीके को कोई भी व्यक्ति नहीं लगवाए. व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस की इस झूठी अफवाह को फैलाने के मामले में पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंःकोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...
बता दें कि इससे पहले भी गलता गेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना के बारे में अफवाह फैलाने के मामले में ग्रुप एडमिन सहित एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया था. भट्टा बस्ती इलाके में भी कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर हिमांशु नाम के युवक ने झूठी अफवाह फैलाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भट्टा बस्ती इलाके में रहने वाले हिमांशु नाम के युवक को झूठी अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है.