राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार - जयपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर लॉकडाउन के बीच गिरफ्तार किया है.

जयपुर फरार आरोपी गिरफ्तार,  जयपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, accused of misdemeanor arrested, accused arrested in Jaipur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2020, 10:45 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी महावीर पांचाल है. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक 17 मार्च को पीड़ित महिला ने गलता गेट थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

ये पढ़ें:जयपुर: आनंद विहार कॉलोनी में ASI कोरोना पॉजिटिव, इलाके में लगा कर्फ्यू

पुलिस ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया. पुलिस की टीम को कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करने में काफी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. आखिरकार गलता गेट थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

ये पढ़ें:स्पेशल: हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य का रखा जा रहा ध्यान, अब तक 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

बता दें कि, आरोपी अलवर जिले के थानागाजी इलाके का रहने वाला है, जो कि हाल में जयपुर के गलता गेट इलाके में रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने में गलता गेट थाने के कांस्टेबल कानाराम, रामलाल और लोकेश कुमार की अहम भूमिका रही है. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details