जयपुर.राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी महावीर पांचाल है. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक 17 मार्च को पीड़ित महिला ने गलता गेट थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
ये पढ़ें:जयपुर: आनंद विहार कॉलोनी में ASI कोरोना पॉजिटिव, इलाके में लगा कर्फ्यू