जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई. 10 मार्च को करधनी इलाके में बदमाशों ने एक परिवार पर हमला किया था. हमले में महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पीड़ित परिवार की ओर से करधनी थाने में मारपीट और महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
10 मार्च को परिवार पर हुए हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला के साथ छेड़छाड़ की बात को लेकर विवाद हुआ था. जहां पर हमलावरों ने परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. वहीं पीड़ित लोगो के मुताबिक आरोपियों ने लोहे के सरिए से परिवार पर ताबड़तोड़ वार किया. जिसमें पुलिस ने अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई. थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई.