राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान की आईडी से चल रहा था क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार - जयपुर में क्रिकेट सट्टा

जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस ने क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और एक एलईडी समेत हिसाब किताब की डायरी बरामद की है. आरोपियों के पास करीब 95 लाख रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है. फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Jaipur News, online betting, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 5:59 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 6:52 AM IST

जयपुर.राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस ने क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में आरोपी भीम सिंह, लोकेश, नितेश और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और एक एलईडी समेत हिसाब किताब की डायरी बरामद की है. एक रजिस्टर बरामद हुआ है, जिसमें 95 लाख रुपये का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने का हिसाब किताब लिखा हुआ है.

पढ़ें:जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

सट्टा कारोबार आईनॉक्स सिनेमा के पीछे एक होटल में चल रहा था. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह के निर्देशन में वैशाली नगर थाना प्रभारी अनिल जैमन ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने सूचना पर स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी. इस दौरान आईनॉक्स सिनेमा के पीछे होटल द क्रिस्टल में दबिश देकर कमरे में चेक किया तो कमरे में 4 लोग बैठे हुए पाए गए. मौके पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और आशीष की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार

विद्याधर नगर में भी क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और विद्यालय नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर इलाके में अवैध रूप से चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेंट्रल स्पाइन स्थित एक फ्लैट में छापा मारकर क्रिकेट पर लगाए जा रहे ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की है. छापे के दौरान पाकिस्तान की आईडी से सट्टे की लाइन चल रही थी. पुलिस ने दबिश देकर मोबाइल समेत एक युवती को पकड़ा.

ऑनलाइन चल रहा था सट्टे का खेल

युवती के मोबाइल से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था. व्हाट्सएप और टेलीग्राम के मार्फत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. पेटीएम और गूगल पे के जरिए सट्टे का पेमेंट लिया जा रहा था. पुलिस ने युवती के पास से सट्टे के कारोबार से जुड़ी डायरी और मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं. सट्टा कारोबारी का नाम गौरीशंकर बताया जा रहा है. हालांकि छापेमारी के बाद आरोपी गौरीशंकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पाकिस्तान की आईडी से चल रहा था सट्टा

पुलिस के मुताबिक जयपुर शहर में सट्टे की लाइव लाइन सटोरियों को देखकर सट्टे की खाईवाली की जा रही है, जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि विद्याधर नगर में सेंट्रल स्पाइन में सटोरियों को पाकिस्तान की आईडी से मोबाइल नंबर से लाइन देकर सट्टे की खाईवाली की जा रही है. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर युवती पूजा चौहान को पकड़ा तो क्रिकेट सट्टे का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी गौरी शंकर की तलाश कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details