जयपुर.बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर जुबानी प्रहार किया है. चतुर्वेदी ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार ने षड्यंत्र के तहत जयपुर को दो नगर निगमों में बांट दिया और सरकार में आने के बाद नगर निगम के जरिए होने वाले विकास कार्य पर भी अघोषित ब्रेक लगा दिया.
बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि चाहे अमानीशाह नाले के सुंदरीकरण का प्रोजेक्ट हो या फिर एलईडी लाइट और सफाई से जुड़ा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रोजेक्ट. ये सब प्रोजेक्ट पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए थे, जिससे जयपुर के विकास को गति मिलती. लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इन सभी प्रोजेक्टों को ठंड में लगाने का काम किया. आज डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था का काम ठप पड़ा है तो वहीं एलईडी लाइट खराब होने पर उसे ठीक करने की कोई व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें:पूनिया ने पार्षद प्रत्याशी कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे