राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम के सियासी रण में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

जयपुर नगर निगम चुनाव के सियासी रण में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार और नगर निगम प्रशासन पर जमकर जुबानी हमला बोला.

नगर निगम चुनाव  नगर निगम का सियासी रण  निगम चुनाव 2020  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी  गहलोत सरकार  jaipur news  rajasthan news  nagar nigam election  Gehlot Government  Political battle of municipal corporation  Corporation election 2020  Former state president Arun Chaturvedi
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने लगाए ये आरोप

By

Published : Oct 22, 2020, 8:20 PM IST

जयपुर.बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर जुबानी प्रहार किया है. चतुर्वेदी ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार ने षड्यंत्र के तहत जयपुर को दो नगर निगमों में बांट दिया और सरकार में आने के बाद नगर निगम के जरिए होने वाले विकास कार्य पर भी अघोषित ब्रेक लगा दिया.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने लगाए ये आरोप

बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि चाहे अमानीशाह नाले के सुंदरीकरण का प्रोजेक्ट हो या फिर एलईडी लाइट और सफाई से जुड़ा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रोजेक्ट. ये सब प्रोजेक्ट पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए थे, जिससे जयपुर के विकास को गति मिलती. लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इन सभी प्रोजेक्टों को ठंड में लगाने का काम किया. आज डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था का काम ठप पड़ा है तो वहीं एलईडी लाइट खराब होने पर उसे ठीक करने की कोई व्यवस्था नहीं है.

यह भी पढ़ें:पूनिया ने पार्षद प्रत्याशी कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे

इसी तरह पिछली सरकार में शुरू हुए द्रव्यवती नदी सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट का लगभग सभी काम पिछली सरकार के कार्यकाल में हो गया था. लेकिन 35 करोड़ का जो काम बाकी था, वो बीते दो साल के मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया. डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि तमाम बातें जनता तक ले जाने के लिए हम सरकार के खिलाफ जारी करने वाले ब्लैक पेपर में शामिल करेंगे.

95 फीसदी बागियों ने नाम वापस लिया

प्रेस वार्ता में डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के लगभग 95 फीसदी बागियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं और जो अन्य बागी मैदान में है. उन्हें अगले 1 से 2 दिन का मौका दिया जाएगा. क्योंकि नाम वापस लेने के दौरान तकनीकी कारणों से कई बार रुकावट आ जाती हैं. ऐसे में यदि दो दिन में इन बागियों ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार शुरू नहीं किया तो फिर अनुशासन समिति अपना काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details