जयपुर.सूचना और जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने सोमवार को वीसी के जरिये आयोजित जिला जनसंपर्क अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने राज्य भर में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत जिला जनसंपर्क अधिकारियों से उनके जिले में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी होने के बावजूद लोग लापरवाही करते हैं. बीते दिनों त्यौहारी सीजन, चुनाव, सर्दी के मौसम और विवाह आयोजनों के कारण भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि राज्य के कुछ जिलों में कोविड के मामलों में तेजी आई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को इस अभियान के जरिये लगातार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों की पालना के बारे में जागरूक करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाए.