राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB ने RSRDC विभाग में 3 लाख से अधिक की रिश्वत के साथ 3 लोगों को दबोचा - एसीबी की कार्रवाई

जयपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने आरएसआरडीसी (राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि.) विभाग में तीन लाख 65 हजार की रिश्वत के साथ तीन लोगों को दबोचा है.

RSRDC department jaipur  jaipur acb news  rsrdc bikaner news  dg acb jaipur  रिश्वतखोर  bribery news
जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 11, 2020, 6:26 PM IST

जयपुर.प्रदेश में ACB का रिश्वतखोरों के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. राजधानी जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग के हेड ऑफिस में एसीबी ने रेड की कार्रवाई को अंजाम देते हुए चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एनएम शर्मा, परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह और ठेकेदार राजेश को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, बीकानेर में एक साइट पर काम चल रहा है, जिसकी एवज में 3 लाख 65 हजार रुपए के रिश्वत राशि देना तय हुआ था. रिश्वत राशि लेकर बीकानेर से ठेकेदार राजेश जयपुर पहुंचा था. जहां उसकी मुलाकात बीकानेर के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह और राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एनएम शर्मा से होनी थी.

यह भी पढ़ेंःशिकायत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं बल्कि कानूनी तौर पर दर्ज करवाई, जिससे सच्चाई आ सके सामने: महेश जोशी

एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि एसीबी को सूत्रों से सूचना मिली थी कि राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग में बड़े स्तर पर रिश्वत का खेल चल रहा है. इस पर बीकानेर में कार्यरत परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह और ठेकेदार राजेश का फोन सर्विलांस पर लिया गया, जिसमें रिश्वत राशि देने का खुलासा हुआ. रिश्वत की राशि 3 लाख 65 हजार रुपए लेकर राजेश को लक्ष्मण सिंह ने जयपुर स्थित राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग के हेड ऑफिस में बुलाया.

जैसे ही रिश्वत राशि लक्ष्मण सिंह और चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एनएम शर्मा द्वारा ली गई, वैसे ही एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. क्योंकि इस पूरी कार्रवाई में कोई परिवादी नहीं था. इसलिए एसीबी ने स्वयं अपनी तरफ से प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की है. प्रकरण में रिश्वत देने वाले और रिश्वत लेने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details