जयपुर.सिरोही एसपी के नाम पर 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के सनसनीखेज प्रकरण में अब एसीबी मुख्यालय द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसीबी द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर हेड कांस्टेबल तेजाराम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर देहात इकाई को आबूरोड शहर थाने के कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि उससे बदमाशों की तलाश के लिए मदुरई जाकर 3 लाख रुपए लाने का गलत आरोप लगाकर हेड कांस्टेबल तेजाराम द्वारा सिरोही एसपी के नाम से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. साथ ही रिश्वत राशि नहीं देने पर कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को सिरोही जिला एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया है.