राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एसीबी ने RTO इंस्पेक्टर के आवास पर मारा छापा, 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप - एसीबी की टीम ने छापामारी की

जयपुर में एसीबी ने बुधवार को आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. ट्रैप करने के बाद शाम को आरटीओ इंस्पेक्टर के घर को भी सीज किया था. बता दें कि आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा के घर पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की.

एसीबी कार्रवाई,  ACB action, आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा,  RTO Inspector Mukta Verma
एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा के जयपुर निवास पर मारा छापा

By

Published : Dec 6, 2019, 7:19 AM IST

जयपुर.एसीबी में ट्रैप हुई आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा के घर पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की. एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर के मानसरोवर स्थित घर में कार्रवाई की. घर में रखे दस्तावेज सहित कई रिकॉर्ड भी खंगाले गए. सर्च के दौरान आरटीओ के घर में एक से डेढ़ लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है.

एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा के जयपुर निवास पर मारा छापा

एसीबी ने बुधवार को आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. ट्रैप करने के बाद शाम को आरटीओ इंस्पेक्टर के घर को भी सीज किया था. बता दें कि बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर देहात टीम ने सीकर जिले के रींगस परिवहन कार्यालय में कार्यरत इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा सोनी को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

पढ़ेंः जयपुर : हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना, पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के मुताबिक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके चूना पत्थर के ट्रकों के सुचारू परिवहन करवाने के लिए परिवहन कार्यालय रींगस में कार्यरत इंस्पेक्टर मुक्ता वर्मा सोनी हर महिने रिश्वत के रूप में एक लाख रुपये राशि की मांग कर रही है. आरटीओ इंस्पेक्टर को रिश्वत की राशि नहीं देने पर परिवादी के ट्रकों का अनावश्यक चालान कर दिया गया. जबकि परिवादी नियम और शर्तों के अनुसार ट्रकों का संचालन कर रहा था. मंथली रिश्वत की राशि 70 हजार रुपये तय की गई.

पढ़ेंः पुलिस से मारपीट की एफआईआर को हाईकोर्ट ने किया रद्द, मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर देहात नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में सत्यापन करवा कर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. फिलहाल एसीबी के अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details