जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत में बुधवार को एसीबी ने उप परिवहन कार्यालय रींगस की तत्कालीन परिवहन निरीक्षक मुक्ता वर्मा सोनी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. जबकि पूर्व निरीक्षक कन्हैयालाल और डीटीओ सुप्रिया विश्नोई को क्लीन चिट दी है.आरोप पत्र में कहा गया कि परिवादी धर्मेन्द्र जाट के ओवरलोड ट्रकों के बेरोक टोक आवागमन में बाधा नहीं डालने की एवज में आरोपी मुक्ता वर्मा सोनी ने एक लाख रुपए मासिक मांगे थे.
पढ़ें- विधायक को रिश्वत की पेशकश करने वाले थानाधिकारी को मिली जमानत
धर्मेंद्र जाट की ओर से मामले में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसका सत्यापन करने के बाद चार दिसंबर 2019 को एसीबी ने सत्तर हजार रुपए के साथ मुक्ता को गिरफ्तार किया था. आरोप पत्र में आरोपी मुक्ता वर्मा पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं.
फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने वाले अभियुक्त को तीन साल की सजा
पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती की बदनामी करने वाले अभियुक्त को तीन साल की सजा सुनाई है. अदालत ने अभियुक्त पर तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पढ़ें- SMS स्टेडियम में IPL मैच कराने के लिए हाईकोर्ट से गुहार
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि मामले में मूलत: अजमेर निवासी युवती ने साइबर थाने में 20 अक्टूबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि अभियुक्त उसका पड़ोसी है. पूर्व में छेडछाड करने पर उसने अभियुक्त के परिजनों से शिकायत की थी. इसका बदला लेने के लिए अभियुक्त ने उसके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसके मोबाइल नंबर डाल दिए. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 नवंबर 2018 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया था.