राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AAP in Rajasthan : जयपुर में होगी CM केजरीवाल की बड़ी सभा, 15 जुलाई को 'आप' के ट्रेनिंग कैंप में दिया जाएगा ये मंत्र... - ETV Bharat Rajasthan News

कांग्रेस और भाजपा के अब आम आदमी पार्टी राजस्थान के 'रण' में अपना दम दिखाने जा रही है. वहीं, शाह-नड्डा के बाद अब 'आप' के अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal Rajasthan Visit) जयपुर आ रहे हैं. ये रहेगा कार्यक्रम...

AAP in Rajasthan
जयपुर में होगी अरविंद केजरीवाल की बड़ी सभा

By

Published : Jul 11, 2022, 7:46 PM IST

जयपुर. साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं की राजस्थान में चहलकदमी बड़ी तो आम आदमी पार्टी भी और सक्रिय हो गई. अब 'आप' सुप्रीमो और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्टूबर में जयपुर में एक बड़ी (Arvind Kejriwal Rally in Jaipur) चुनावी सभा करने जा रहे हैं. इसकी तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी 15 जुलाई को प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कैंप करने जा रही हैं.

15 जुलाई को होगा ट्रेनिंग कैम्प, पाठक देंगे ग्राम संपर्क अभियान को लेकर ये मंत्र : आम आदमी पार्टी राजस्थान में नए सिरे से संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर रही है और इसी कड़ी में विधानसभा, जिला, लोकसभा और संभाग स्तर तक कोऑर्डिनेटर की तैनातगी कर दी है. हर विधानसभा में चार ब्लॉक प्रभारी लगाए जाएंगे, वहीं जिला और संभाग स्तर पर एक-एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं. इसकी सूची तैयार हो चुकी है और जिन्हें 15 जुलाई को जयपुर में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा.

पढ़ें :AAP on ERCP : ईआरसीपी की राजनीति में कूदी 'आम आदमी पार्टी', मिश्रा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, लगाए यह आरोप...

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संदीप पाठक को कैंप में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जा रहा है. ट्रेनिंग कैंप में (AAP Training Camp in Rajasthan) ग्राम संपर्क अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें यह बताया जाएगा कि ग्राम पंचायतों पर जाकर उन्हें करना क्या है और किस तरह ग्रामीण को आम आदमी पार्टी से जुड़ना है.

केजरीवाल की सभा में 1 लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी, जल्द दिया जाएगा प्रस्ताव : आम आदमी पार्टी 15 जुलाई के बाद ग्राम संपर्क अभियान का आगाज करेगी. अगस्त तक यह अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा और उसके बाद सितंबर में अरविंद केजरीवाल की सभा की तैयारियों को लेकर काम होगा. इस दौरान केजरीवाल को जयपुर में आम सभा करने का प्रस्ताव भी दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली से विधायक विनय मिश्रा के अनुसार (vinay mishra rajasthan aap) जयपुर में अरविंद केजरीवाल की यह सभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में करवाए जाने की तैयारी है, जिसमें करीब 1 लाख लोगों के जुटने की तैयारी की जा रही है.

राजस्थान में संगठन निर्माण से पहले आम आदमी पार्टी ने बना डाली अनुशासन समिति, इन्हें किया शामिल : राजस्थान आम आदमी पार्टी अपने संगठन निर्माण में जुटी है प्रदेश में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा अब तक नहीं हुआ, लेकिन उससे पहले पार्टी ने प्रदेश अनुशासन समिति का गठन कर डाला. 5 सदस्य वाली अनुशासन समिति एलान सोमवार शाम को किया गया. अनुशासन समिति में रिटायर्ड जज बीएस तोमर, वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक, नितेश खंडेलवाल, महेंद्र मीणा और गौरव चौधरी को शामिल किया गया है. इनमें रिटायर्ड जज बीएस तोमर हाल ही में आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. पार्टी के संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने से ठीक पहले अनुशासन समिति का गठन इस बात का संकेत है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी परिवार से लोग जुड़े उसके पहले इस अहम समिति का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details