आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 20 जुलाई 2021 विकम सम्वंत 2078, शक सम्वंत 1943 और वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज तिथि एकादशी है. एकादशी नन्दा संज्ञक तिथि सायं 7 बजकर 18 मिनट तक तत्पश्चात द्वादशी तिथि रहेगी.
एकादशी का महत्व : एकादशी तिथि में विवाह आदि मांगलिक, यज्ञोपवीत, गृह आरम्भ, प्रवेश, देव कार्य शुभ और सिद्ध होते है.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra): अनुराधा "मृदु " संज्ञक नक्षत्र रात्रि 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. अनुराधा नक्षत्र मे विवाह, जनेऊ, यात्रा, अलंकारा और अन्य शुभ कार्य और मांगलिक कार्य शुभ माने जाते है. अनुराधा नक्षत्र में जन्मा जातक सुन्दर, साहसी, व्यापार निपुण, धनवान, बुद्धिमान होता है.
चन्द्रमा (Moon) : सम्पूर्ण दिन वृश्चिक राशि में संचार करेगा
व्रतोत्सव (Vratotsav): देवशयनी एकादशी व्रत सबका (स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त ), चातुर्मास व्रत नियम प्रारम्भ